कसाब मुंबई से चुनाव लड सकता है-गिलानी. शिवा सेना का विरोध मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के दौरान जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब ने सोमवार को निचली अदालत के न्यायाधीश के समक्ष कहा है कि वह मुंबई से चुनाव लडना चाहता है. कसाब के इस बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी का कहना है कि, “क्योंकि पाकिस्तान पहले भारत का ही एक अभिन्न अंग था, इसलिये कानुनन कसाब मुंबई से पंद्रहवी लोकसभा के लिये चुनाव लड सकता है”. कसाब की इस माँग पर शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने विरोध जताया है और कहा है कि हम अदालत में इसके खिलाफ धरना और प्रदर्शन करेंगे. निचली अदालत के न्यायाधीश ने यह कह कर इस बहस पर विराम लग दिया है कि लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र पच्चीस वर्ष होनी चाहिये इसलिये कसाब चुनाव नहीं लड सकता. ध्यान रहे कि कसाब की उम्र अभी केवल इक्कीस वर्ष ही है. कृपया अपनी राय टिप्प्णी करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नोट: ऊपर लिखी सभी बातें बकवास और झूठी हैं. कृपया इनको सच ना समझें. मूर्ख दिवस मुबारक हो!!!